आपको कभी न कभी तो इमेज की background remove करने की जरुरत अवश्य ही पड़ी होगी जो की, एक मुश्किल भरा काम होता है एबं time consuming भी अधिक होती है ।
इस पोस्ट के माध्यम से आपकी यही मुश्किल को दूर करेंगे तो detail में सिखने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Table of Contents
इमेज की background कैसे हटाएं (How can i remove image background)
2 website jisse aap apni image ka background transparent kar sakte hai
बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट करने के लिए हम यहाँ आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिसे आप अपनी डेस्कटॉप के साथ साथ अपने सिंपल स्मार्टफोन से भी आसानीपूर्वक एक्सेस कर सकते है,इसके लिए आपको एक इंटरनेट कनेक्शन की आवशयकता होगी जो आपके पास है ही।
How to remove image background in hindi
First transparent background converter वेबसाइट का नाम है remove.bg
आइये देखते हैं कि इससे आप कैसे background remove कर सकते हैं।
Step-1. इसे access करने के लिए सिम्पली आपके फ़ोन में जो भी ब्राउज़र है उसको ओपन करे और सर्च बार में web adress remove.bg type कर एंटर प्रेस करे।
Step-2. आपके सामने remove.bg की वेबसाइट open हो जाएगी
Step-3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपलोड इमेज का एक बटन मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है।
Step-4. अब आपको यहाँ इमेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा अब आपको जिस भी इमेज बैकग्राउंड को रिमूव करना है आप उस उस इमेज को select करे।
Also read: faug क्या है?
Step-5. इमेज अपलोड होने के बाद ये automatically उस इमेज का background रिमूव कर देगा।
Step-6. अगर आपको उस इमेज में कुछ कमी दिखती है तो edit button पर क्लिक कर आप उसको एडिट कर सकते है।
Step-7. एडिटिंग पूरी हो जाने के बाद, आपको download बटन पर क्लिक करना है जिससे आपकी इमेज आपके device में सेव हो जाएगी।
दूसरी वेबसाइट जिसका हम इमेज बैकग्राउंड को हटाने में use करेंगे उसका नाम है, background burner
Step-1.आप सिम्पली अपने ब्राउज़र में background burner टाइप कर सकते है ये डायरेक्टली web adress http://burner.bonanza.com पर visit कर सकते है।
Step-2. वेबसाइट के homepage पर आपको upload image का एक बटन मिलेगा।
Step-3. उस upload बटन पर क्लिक करके आपको अपना इमेज upload करना है।
Step-4. अब आपके सामने आपकी transparent background की 4-5 इमेज होगी आप उसमे से किसी एक को select कर edit या डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों हमने आपको background remove करने की दो वेबसाइटस के बारे में बताया आपको ये दोनों website में जो अच्छी लगे आप उसका use कर सकते है।
बेहतर होगा की आप पहली वेबसाइट का ही use करे करे क्योकि यह बहुत अच्छी तरीके से काम करती है और इमेज download करने के लिए आपको login यो sign up करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
दूसरी वेबसाइट में आपको इमेज डाउनलोड करने के लिए sign up करने की जरुरत पड़ती है
अगर आपको हमारी ते पोस्ट पसंद आई तो इसे फेसबुक या दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही हमारे newsletter को अवश्य subscribe करे।