अगर आप भी ये सोचते है की आज मैं इन्टरनेट पर कुछ काम करना शुरू करूँगा और 5-10 दिन के बाद हमारे पास पैसे आने शुरू हो जायेंगे, then you are absolutely wrong.
आपको यहाँ लगातार patience के साथ काम करना होगा तभी जाकर आप इससे earning कर पाएंगे और आपकी ये earning, long term के लिए होगी।
यहाँ हम आपको कुछ ideas,websites, apps and money earning source के बारे में बताएँगे,जिसके द्वारा एक अच्छी खासी इनकम generate कर सकते है।
1. Affiliate marketing
Affiliate marketing में आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को sell करते हैं, जिसका आपको कुछ परसेंट कमीशन मिलता है। इंटरनेट के इस दौर में affiliate marketing काफी लोकप्रिय हुई है।
अगर आप मेहनत करते है तो affiliate marketing
से आपकी earning लाखों में हो सकती है। आपकी earning आपके द्वारा बेचे गए products की कीमत पर depend करती है।
Affiliate marketing के लिए आप amazon affiliate program को ज्वाइन कर सकते हैं।
2. Freelancing
Freelancing के जरिये आप हजारो लाखो रूपये घर बैठे कमा सकते है। freelancing में आप किसी कंपनी या पर्सन का काम करते है,और उसके बदले पैर घंटे या काम या दिन के हिसाब से charge करते है। freelancing में आप एक साथ कई लोगों या company के लिए work कर सकते है।
Freelancing शुरू करने लिए आपके पास skills होना चाहिए। चाहे कोई भी skills आपके पास है तो आप freelancing शुरू कर सकते है।
Freelancing स्टार्ट करने के लिए आप freelancer, people per hour, upwork जैस वेबसाइट का यूज कर सकते है ।
Must read:
3. Paid surveys
आपको internet पर बहुत सारी paid surveys की वेबसाइट मिल जाएगी, उसमे आपको जो वेबसाइट अच्छी लगे आप उसको join कर सकते है।
दरअशल ये paid survey website आपको सर्वे पूरी करने के कुछ पैसे देती है। सर्वे में आपसे कुछ questions पूछे जाते हैं,जिसका जबाब आपको ईमानदारीपूर्वक देना है। paid survey website द्वारा earnd money को आप अपने PayPal wallet में reedem कर सकते है।
अगर आपके पास PayPal wallet account नहीं है तो, आप इसे बहुत ही इजी स्टेप में create कर सकते है।
Swagbucks एक popular paid surveyes की website है।
4. Start your own Blog/Website
आपको जब भी किसी चीज के बारे में कोई जानकारी चाहिए होती है,तो आप झट से गूगल ओपन करते है, और अपनी quiery टाइप कर एंटर करते है तो आपके सामने ढेर सारी जानकारी appear हो जाती है।
कभी आपने सोचा है की ये जानकारी को गूगल कहा से लाता है?
गूगल इस जानकारी को किसी ब्लॉग या वेबसाइट से collect कर आपके सामने दीखाता है और जब आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक कर इस वेबसाइट में enter करते है तो आपको कुछ बिज्ञापन दिख जायेंगे इसी बिज्ञापन से उस ब्लॉग का owner earning करता है।
आप भी अपनी एक ब्लॉग start कर earning कर सकते है इसके लिए आपको किसी टॉपिक्स proper knowledge होना चाहिए आपको किसी भी blog की copy नहीं करनी है ।
ब्लॉग बनाने के बाद आप Adsene के लिए apply कर अपनी ब्लॉग पर Ad show करबा सकते हैं।
5. dropshipping
Dropshipping एक ऐसा माध्यम है जिसमे, विक्रेता किसी दूसरे के products को अपनी साइट्स पर लिस्ट करता है जिसमे उसका प्रॉफिट भी ऐड रहता है । dropshipping में बिक्रेता को अपनी प्रोडक्ट्स की जरुरत नहीं पड़ती है।
जब कोई customer उस क्रेता को आर्डर करता है तो,वह आर्डर सीधे dropshipping supplier के पास चली जाती है। अब उस आर्डर को पैकिंग एंड डिलीवर करने की पूरी जिम्मेदारी उस dropshipping supplier की होती है। dropshipping supplier उस प्रोडक्ट को डायरेक्टली आपके customer के पास डिलीवर कर देता है ।
Shopify की मदद से आप भी अपनी dropshipping store ओपन कर सकते है,जिसके लीए आपको पहले कुछ investment की जरुरत होगी।
6. Sell your product on e-commerce store
अगर आपके पास कोई अपनी products तो आप उसे online e-commerce stores जैसे amazon and flipcart पर सेेल कर सकते है ।
इसके लिए आपको एक seller account की जरुरत होगी जिसे आप free of cost आसान तरीके से create कर सकते है ।
इसके लिए आपको कुछ documents की जरुरत होगी जिसमे आपका pan card, account no., Mobile no. Email id. है।
7. Start a youtube channel
अगर आपके पास किसी भी topic के बारे अच्छी नॉलेज है या आपके पास कुछ unique ideas है, तो आप अपनी एक youtube channel स्टार्ट कर सकते है। और अपनी information, video के माध्यम से शेयर कर सकते है। वीडियो टॉपिक्स के लिए youtube के कुछ policy है जिसे आप चेक कर सकते है।
Youtube से earning के कई तरीके है जिसमे से youtube partner program लोकप्रिय है। youtube partner program के लिए आपको 1000 subscribers और 4000 घंटे की watch time कम्पलीट करना होता है।
8. earn with your social media handle
एक survey के अनुसार औषतन एक ब्यक्ति socoal media पर लगभग एक दिन में 2 घंटे spend करता है। जिस पर वो कुछ वीडियो इमेज जोक्स आदि को देखता है। परन्तु,वही कुछ लोग social media से महीनो के हजारो रूपये आसानी से earn कर रहे है।
Social media से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते है। जैसे-
- Content promotion
- Selling affiliate products
- Selling ebooks
- Using linkshortner and many more
9. play online games
Paytm first,mpl और बहुत सारी apps and website ऐसी है जिसपर आप गेम खेलकर earning कर सकते है,ऐसा नहीं है कि,इसके द्वारा आप अपना घर चला लोगो परन्तु गेम खेलकर अगर कुछ हेल्प हो जाती है तो इसमें क्या बुराई है।
गेम खेलकर जीते गए amount को आप अपने paytm wallet या डायरेक्ट बैंक अकाउंट में reedem कर सकते है।
10. Play online quiz
Play store पर आपको कई सारे quiz and live trivia applications मिल जायेंगे जिसपर आप क्विज खेलकर money earn कर सकते है।
इनमे से सबसे फेमस एप्लीकेशन qureka,baazi now and loco है।
11. Sell course
अगर आपको किसी भी topic पर knowledge है तो आप उस topic पर एक detailed वीडियो बनाकर udemy पर सेल कर सकते है ।
Course selling भी एक अच्छी bussiness हो सकती है क्योकि आज के टाइम हर कोई online learning की ओर जा रहे है ।
Course create करते समय आपका video quality अच्छी और voice clear होनी चाहिए ।
12. Create ebooks
अगर आपको किसी चीज के बारे में लिखने का शौक है, या किसी चीज के बारे ने अच्छी खासी जानकारी है तो आप ब्लॉग तो स्टार्ट कर ही सकते है। साथ ही आप अपनी एक ebook भी design कर सकते है,और उसे instamojo या amazon kindle पर पब्लिश कर sell कर सकते हैं।
Ebook sell करने के लिए आप social meadia groups की सहायता ले सकते हैं। अगर आपकी ebook अच्छी होती है और लोगो को पसंद आती है। तो, आप अच्छी खासी earning कर सकते है।
13. Design t-shirts
आज कल टी-शर्ट्स आदि की काफी डिज़ाइन market में आने लगी है लोग quotes,cat,dog,shayri आदि design वाले t-shirts को अधिक पसंद करने लगे है।
अगर आप भी अपनी टी-शर्ट्स डिज़ाइन करना चाहते है तो, आप
teespring या
teeshopper की हेल्प से आप अपनी टी शर्ट्स डिज़ाइन कर sell कर सकते है। इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है।
14. Virtual assistant
घर से अपने client या company को बिभिन्न तरह के सुबीधा प्रदान करना ही virtual assistant का काम होता है,अगर आपको कोई स्किल्स अच्छी तरिके से आती है तो आप वर्चुअल असिस्टेंट का जॉब कर सकते है।
Virtual assistant में आपको social media मैनेज करना deta entry,customer care service आदि की सुबिधा प्रदान करना आदि से सम्बंधित काम मिल सकते है।
15. ptc sites
PTC का पूरा मतलब paid to click होता है। PTC वेबसाइट पर आप Ad पर क्लिक कर के money earn कर सकते है । ptc sites एक माध्यम है जो,advertiser and consumer को जोड़ती है।
पीटीसी वेबसाइट पर advertiser अपनी Ad को शो करबाती है, और जब कोई visitor उस साइट पर visible ads पर क्लिक करता है तो उस visitor को कुछ earning हो जाती है।
16. invest in cryptocurrency
Cryptocurrency का हिंदी अर्थ होता है आभासी मुद्रा । crytocurrency एक digital form of cash है, जिसे आप देख तो नहीं सकते परन्तु लेनदेन या शॉपिंग में इसका use कर सकते है।
Cryptocurrency, blockchain technology पर बेस्ड होती है इसमें किसी भी सेंट्रल अथॉरिटी या बैंक की भागीदारी नहीं होती है ।
Bitcoin एक फेमस क्रिप्टोकरेंसी जो अभी पूरी दुनियां में अपनी औकात दिखा रही है। इसकी कीमत बढ़ती घटती रहती है ।
जब भी इसकी कीमत घटे आप इसको खरीद कर रख सकते हैं और कीमत बढ़ जाने पर इसको एक्सचेंज कर अपना मुनाफा कमा सकते है।
क्या आपको पता है? की जब बिटकॉइन लांच हुआ था तब उसकी कीमत 1 dollar के बराबर भी नहीं थी उस समय जो भी कुछ bitcoins खरीदा होगा आज वो करोड़पति होगा अतः बिटकॉइन में invest करना एक अच्छी choice हो सकती है आप एक दो डॉलर की बिटकॉइन भी खरीद सकते है।
17. linkshortner website
Linkshortner वेबसाइट आपको लिंक को शार्ट करने के पैसे देती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि, केबल लिंक को छोटा करने के पैसे कोई क्यों देगा तो, असल बात ये है की जब आप उस short link को किसी को शेयर करेंगे तो उस person को एक Ad शो होगी और उस Ad का revenue का कुछ हिस्सा आपको मिलेगी।
अगर आपकी लिंक पर US से ट्रैफिक आती है तो आपको per 1000 visits के 16 dollars तक मिल जाते हैं।
18. Ppd sites
आपने ppd sites के बारे में सुना होगा, अगर नहीं सुना है तो हम आपको बता दे की ppd sites पर आपके द्वारा upload की गई files को जब किसी के द्वारा download की जाती है तो आपको per download के हिसाब से कुछ कमाई हो जाती है।
टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे से paid promotion and link shortner website सबसे अधिक लोकप्रिय है ।
Paid promotion के अलावे भी telegram channel से earn करने के कुछ तरीके है।
20. Earn from quora
Quora को आप तो जानते ही होंगे, quora पर अगर आप किसी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते जिसका जबाब आपको बहुत ही आसानी मिल जाता है।
और अगर आपको किसी question का answer पता होता है तो, आप उसका answer दे सकते हैं जिसमे आप जिसमे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक लगाकर अपने वेबसाइट पर traffic ला सकते है।
ये तो हुई की आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर Ad revenue generate कर सकते पर एक ऐसी मेथड भी है जीसके द्वारा आप quora पर ही अपनी blog (space) create कर सकते हैं
क्वोरा ब्लॉग को स्पेस बोला जाता है। स्पेस पर आप लोगों के quirey के reply कर सकते है,साथ ही छोटे,छोटे articles भी publish करके earning कर सकते हैं।
Also read:-
21. Sell your photos and videos
अगर आप भी अपनी camera या smartphone से फोटो क्लिक करने के शौक़ीन हैं तो आप अपनी फोटो से महीने के हजारो रूपये कमा सकते हो। अगर आपमें भी फोटो क्लिक करने या वीडियो रिकॉर्ड करने की टैलेंट है तो,आप अपनी photos and videos को shutterstock वेबसाइट पर सेल कर सकते है।
जरुरी नहीं है की इसके लिए आपके पास महंगे कैमरा होना चाहीए। आज कल स्मार्टफोन के camera भी काफी बेहतर होते है। आप उससे क्लिक की गई फोटो को photo selling वेबसाइट पर सेल कर सकते है।
22. Podcast
आप सोच रहे होंगे की ये podcast होता क्या है ? तो हम आपको बता दे की इंडिया में podcast बिलकुल नई concept है परन्तु उस में ये काफी लोकप्रिय है
दरअशल पॉडकास्ट में आप अपनी experience और नॉलेज को ऑडियो के माध्यम से दूसरे ब्यक्ति के साथ शेयर करते है । हालाँकि इंडिया के अंदर इसकी Marketplace काफी छोटी है परन्तु आने वाली टाइम इसकी स्कोप बहुत अधिक है
Podcasting के लिए आप सिंपल अपने स्मार्टफोन्स की मदद से भी audio record करके किसी भी podcasting platform पर पब्लिश कर सकते हैं।
आप इसके लिए anchor.fm का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
इस post में हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के 22 सिंपल तरीकों के बारे में बिलकुल ही आसान भाषा में बताया है। इनमे से आपको को आसान लगे या जिसको आप करने में comfortable है आप उस तरीके को अपनाकर अपनी journey की शुरुआत कर सकते है।
To do you
अगर आपको हमारी ये post पसंद आई तो comment करे और अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले
और भी इसी तरह के informational post के लिए हमारे newsletter को subscribe करें जिससे हमारी नई post की notification आपके पास सबसे पहले पहुँचे।