Table of Contents
Telegram se paise kaise kamaye,telegram से पैसे कमाने का तरीका।
इस article में आप जानेगे की telegram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। आज हर लोग अपने घर से ही पैसे कमाने की सोच रहें हैं। इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीकों को ढूंढ रहे हैं और उसे अपना भी रहें हैं,चाहे वो तरीका ऑनलाइन ही या ऑफलाइन।
इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की कैसे आप telegram का इस्तेमाल करके महीने के हजारो रूपये आसानी से कमा सकते हैं।
‘telegram से पैसा कैसे कमाया जा सकता है’के बारे में जानने के पहले संक्षेप मे telegram के बारे में जान लेते हैं
Telegram क्या है और Telegram से पैसे कैसे कमाते है?
इस आर्टिकल में:-
Telegram kya haiTelegram se paise kaise kamayeTelegram channel kaise banayeTelegram channel se paise kamane ka tarikaTelegram channel ko grow kaise kareFAQ
Read: meesho से पैसे कैसे कमाए?
टेलीग्राम क्या है?
टेलीग्राम एक massenging application है जो की cloud आधारित है।
cloud आधारित(cloud based) का मतलब ये है की इसके द्वारा आप भी किसी को कोई फाइल भेजते हैं या किसी से फाइल receive करते हैं तो ये आपके डिवाइस स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करता है।
टेलीग्राम को निकोलाई और पावेल डूओरोव के द्वारा बनाया गया है जिसे सं 2013 में लांच किया गया था। launching के बक्त ये सिर्फ ios users के लिए मौजूद था परन्तु आज आप इसे ios के साथ साथ android और pc पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Telegram features
टेलीग्राम व्हाट्सप्प की तरह ही एक massenging application है लेकिन व्हाट्सप्प से कही अधिक बेहतर है। इसके कमाल कके फीचर्स इसे व्हाट्सप्प से बिलकुल अलग बनाते है तो अब बात करते उन टेलीग्राम फीचर्स के बारें में
- Telegram cloud based massenging application है
- आप किसी से भी secret chat कर सकते है
- Super groups बना सकते हैं
- डार्क मोड का भी फीचर्स टेलीग्राम में मौजूद है
- टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं जिसमे आप unlimited member को जोड़ सकते हैं
- Telegram bots बना कर सकते हैं
- आप अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं
टेलीग्राम के इन कमाल फीचर्स की बजह से ही ये और सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन से अलग है। फिलहाल बात करते है उन तरीकों की जिससे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
Telegram app से पैसे कैसे कमाएं, telegram se paise kaise kamaye.
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको टेलीग्राम पर अपना एक ग्रुप या टेलीग्राम चैनल बनाना होगा लेकिन मैं तो कहूंगा की आप टेलीग्राम चैनल ही बनायें क्योकि इसमें आप unlimited member को join करबा सकते हैं और जितनी अधिक लोग आपके चैनल से जुड़ेगें उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
Telegram channel कैसे बनाएँ
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए इन steps को फॉलो करें
Step:1.Playstore या किसी अन्य appstore से टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लॉगिन करे। टेलीग्राम एप्लीकेशन में लॉगिन करना बहुत ही आसान है।
Step:2.टेलीग्राम के होमपेज पर जाएं
Step:3.ऊपर के बाएं कोने में मौजूद 3 line icon पर क्लिक करें
Step:4.New channel पर क्लिक करें
Step:5.यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको चैनल नाम एवं description को ऐड करना है और right mark पर tap करना है
Step:6.अब आपके सामने एक नई पेज खुलेगी जिसमें आपको आपसे पूछा जायेगा की आप public channel बनाना चाहते हैं या private, आपको यहाँ पब्लिक रखना है । आप यहाँ पर आपको अपने चैनल के लिए लिंक भी क्रिएट करना है उसके बाद right icon पर क्लिक करना है।
Step:7.अब आपसे अपने कांटेक्ट को चैनल में as a subscriber ऐड करने को कहा जायेगा आप चाहे तो उसे ऐड कर सकते हैं।
अब आपका चैनल बन गया है अब आप जो चाहे अपने चैनल में पोस्ट कर सकते हैं, और लिंक को share कर अधिक मेंबर को ऐड कर सकते हैं।
Read: quora से पैसे कैसे कमाए?
Telegram channel से पैसे कमाने के तरीके
अब जानते है की केसे आप अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
1. Affiliate marketing के द्वारा
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिये तरीका है। affiliate marketing में आप किसी कंपनी के product को सेल करते है और प्रत्येक सेल पर आपको कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप अपने चैनल पर किसी प्रोडक्ट की रिव्यु कर सकते हैं,deal के बारे में जानकारी दे सकते हैं या किसी प्रोडक्ट के ऑफर या प्रोमो कोड शेयर कर सकते हैं।
2. लिंक शॉर्टनर का उपयोग करके
जब भी आआप्को अपने चैनल पर किसी वेबसाइट का कोई लिंक देना हो ता आप उस लिंक को किसी trusted linkshortner website के द्वारा short कर लें उसके बाद अपने चैनल पर उस लिंक को शेयर करें।
अब जब भी आपके लिंक पर कोई क्लिक होगा तो क्लिक करने बाले को कुछ बिज्ञापन दिखेगें जिसका revenue का कुछ हिस्सा आपको मिल जायेगा।
गौर करें:- अगर आप टेलीग्राम से long time के लिए पैसा कमाना चाहते हैं तो linkshortner का कम से काम इस्तेमाल करें क्योकि इससे users के ऊपर bad impact पड़ता है।
3. Earning app को शेयर करके
प्लेस्टोरे पर आपको बहुत सारे ऐसे earning application मिल जायेंगे जिसमे refer and earn program होता है। यानी की आप उस एप्लीकेशन को आआप दोस्तों के साथ जब शेयर करेंगे तो आपको earning होगी।
आपको उस एप्लीकेशन को download करना है और रेफरल लिंक को अपने चैनल ममें शेयर कर देना है।
आप चाहे तो एक seprate app review channel बना सकते है और बाद में जब आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाये तो आप एक आप रिव्यु वेबसाइट बना सकते हैं। इस प्रकार के चैनल में आपको अच्छी खासी sponsership मिल जाएगी।
4. Paid promotion
जब आपके चैनल ग्रो हो जायेंगे तब कई सारे ऐसे चैनल होंगे जो आपसे अपना प्रमोशन कारबाना चाहेगी। आप उस टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करने के पैसे चार्ज कर सकते हैं।
5. Channel membership
आप प्राइवेट चैनल बना सकते हैं जिसमे जुड़ने के लिए आप मंथली या जैसी आपकी मर्जी आप membership फी चार्ज कर सकते हैं। उसमे कुछ ऐसी कंटेंट डालिये जो लोगो को valuable लगे। प्राइवेट चैनल से लोगों को जोड़ने के लिए आपको प्रमोशन करवाना पड़ेगा।
6. Sponsership
Telegram channel पर सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद कई aapplication owner आपको उस apps को प्रमोट करने कहेंगे जिसके लिए वे आपको अच्छी-खासी रकम चूका सकते है।
7. टेलीग्राम चैनल बेचकर
अगर आपकी टेलीग्राम चैनल ग्रो हो जाती है तो आप उसको अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
जब आपकी एक चैनल ग्रो हो जाये तो आप एक या दो और channel बना लें और उसके प्रमोशन अपने पहले चैनल पर करें और जब उनमे से कोई चैनल ग्रो हो जाए तब आप उसको बेच सकते हैं।
8. Course को बेचकर
अगर आपका चैनल एजुकेशन से रिलेटेड है तो आप अपने चैनल पर ebook एवं course को बेच सकते है।
आप चाहे तो अपने एक ebook डिज़ाइन कर सकते हैं या एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं
‘टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाए‘ का answer तो आपको मिल गया होगा पर एक question आपके मन में जरूर आया होगा की भाई टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए चैनल पर फोल्लोवेर्स भी तो होने चहिये कहाँ से लाएंगे हम?
Telegram channel को grow कैसे करें?
अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रही है की अपने चैनल को कैसे ग्रो कर सकते हैं? तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं अपने चैनल को ग्रो करने के लिए आप इन टिप्स को अपनाये :-
टेलीग्राम चैनल का नाम
आपको अपना टेलीग्राम चैनल का नाम अपके टॉपिक से संबंधित होना चाहिए ताकि जब भी कोई उस टॉपिक को सर्च करे तब आपका चैनल उसको दिखे और वो आपके चैनल को ज्वाइन कर सके।
Post regularly
Telegram चैनल को ग्रो करने के लिए आपकच हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना है तभी आआप्के चैनल पर फोल्लोवेर्स/सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
Use image and thumbnail
Telegram post के लिए इमेज और थंबनेल का इस्तेमाल करे, थंबनेल ऐसा होना चाहिए जिससे आपके सब्सक्राइबर को इमेज से ही पता लग जाय की इस पोस्ट में क्या है
Share link on social media
Telegram चैनल पर अधिक सब्सक्राइबर पाने के लिए आप अपने लिंक को आपने social media पर अधिक से अधिक शेयर करें
बहुत सारे ऐसे वेबसाइट भी हैं जहाँ पर आप अपनी चैनल की लिंक को ऐड कर सकते हैं। इन website पर user आकर अच्छे चैनल को देखती है और उसे ज्वाइन करती है।
आप telegramchannels.com पर जाकर अपनी telegram channel को list करबा सकते हैं ।
पेड प्रमोशन
Adhik followers पाने के लिए आप अपने चैनल का प्रमोशन भी करबा सकते हैं प्रोमोशन के लिए आप अपने ही category के वैसे चैनल का चयन करे जिसपर already अच्छे-खासे सब्सक्राइबर हैं
Cross promotion
Cross promotion दो सामान value बाले telegram channel के बिच होता है ये बिलकुल फ्री है। चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं:-
दो टेलीग्राम चैनल है दोनों पर 1000 सब्सक्राइबर है तो वो दोनों चैनल का ओनर अपने चैनल पर एक दूसरे को प्रमोट कर देगा इससे दोनों चैनल को फायदा मिलेगा और अगर दोनों channel एक ही category का हो तो फायदा और ज्यादा होता है।
अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को अच्छी तरके से फॉलो करते हैं तो आप अपने चैनल को जल्दी grow करबा पाएंगे।
FAQ
1.क्या वास्तब में टेलीग्राम से EARNING होती है?
हाँ, वेशक टेलीग्राम से एअर्निंग होती है और आप भी कर सकते हैं। टेलीग्राम ही नहीं वैसे सारे प्लेटफॉर्म जिसपर कुछ ट्रैफिक है उससे आप पैसे कमा सकते हैं।
2.टेलीग्राम से हम कितना कमा सकते हैं?
टेलीग्राम से आप कितना पैसा कमा सकते हैं ये आपके फोल्लोवेर्स पर depend करता है इसलिए सबसे पहले टेलीग्राम चैनल को ग्रो करने पर ध्यान दें।
जाते – जाते
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल में हमने आपको टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के तरीका एवं टेलीग्राम चैनल को ग्रो करने के तरीकों के बारे में बताया है।
आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आयी है तो आप हमारे newsletter को जरूर सब्सक्राइब करें ।
Also read:
Bahut Hi Badhiya Post Likha Aapne Hai Telegram Se Paise Kaise Kamaye .
Thanks